Comments Off on अगले 24 घंटे में कुछ ऐसा रहेगा बिहार का मौसम 2

अगले 24 घंटे में कुछ ऐसा रहेगा बिहार का मौसम

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार में शुक्रवार के बाद बारिश न के बराबर हुई है. पटना में भी धूप खिला रहा. लोगों को ऊमस भरी गरमी का सामना करना पड़ा. राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में बिहार के मौसम में बदलाव हो सकता है. अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में आंशिक तौर पर बादल छाये रहने के साथ बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी गयी है.जानकारी के मुताबिक बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून के सामान्य रहने के साथ पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा उत्तर पूर्वी इलाकों और दक्षिण पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गयी. पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के सामान्य रहने के साथ पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्वी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश तथा उत्तर पूर्वी इलाकों और दक्षिण पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गयी.
पिछले 24 घंटे के दौरान डेहरी में 13 सेमी, इंद्रपुरी में 11 सेमी, महेसी में 8 सेमी, मोहनिया एवं पल मेरीगंज में 77 सेमी तथा कुदरा, भभुआ और जलालपुर में 5-5 सेमी बारिश रिकार्ड की गयी. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जिलों में कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे तक क्रमश: 0.8 मिमी, 15.7 मिमी, 0.4 मिमी एवं 0.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. रविवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 तक गया जिला में 3.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. पटना, गया, भागलपुर और पूणर्यिा में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 35.2, 33.7, 36.4 एवं 35.0 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.2, 25.7, 26.6 एवं 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Back to Top

Search