Comments Off on अगर तत्काल में वेटिंग है तो नहीं मिलेगी यह खास सुविधा 4

अगर तत्काल में वेटिंग है तो नहीं मिलेगी यह खास सुविधा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, स्पेशल रिपोर्ट

[दीपक बहल], अंबाला। नौ साल पुरानी अपनी नीति में बदलाव करते हुए रेलवे ने तत्काल वेटिंग टिकट को कंफर्म करने की प्राथमिकता खत्म कर दी है। अब कंप्यूटरीकृत सामान्य आरक्षित टिकट की वेटिंग को पहले कंफर्म किया जाएगा।

अब टिकट लेने वाले को भी दिखाना होगा पहचान पत्र

आज से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन

आगामी पहली अप्रैल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। आय बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने तत्काल वेटिंग को कंफर्म करने की नीति बनाई थी। 21 नवंबर 2005 से तत्काल वेटिंग को ही पहले कंफर्म किया जाता था। एचओआर, डिफेंस, एनआरआइ सहित अन्य कोटा के तहत सीटें आवंटित करने के बाद सीट बचने पर सबसे पहले तत्काल वेटिंग को कंफर्म किया जाता था। एक दिन पहले खरीदा गया तत्काल टिकट कंफर्म हो जाता था, जबकि कई महीने पहले खरीदेटिकट की वेटिंग रह जाती थी। स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट पर डेढ़ सौ रुपये व एसी क्लास पर तीन सौ रुपये अतिरिक्त चार्ज किया जाता है। रेलवे की नई नीति से सामान्य टिकट खरीदने वाले मुसाफिरों को राहत मिली है।

1 अप्रैल से सामान्य आरक्षित टिकट को कंफर्म करने में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद ही तत्काल की वेटिंग कंफर्म होगी।

Back to Top

Search